Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / राज्य पाल द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं का किट,प्रशस्ति पत्र का किया वितरण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

राज्य पाल द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं का किट,प्रशस्ति पत्र का किया वितरण

राज्य पाल द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं का किट,प्रशस्ति पत्र का किया वितरण

ऊंचे मंच की व्यवस्था न होने के चलते महिलाओं बच्चों आम जनता को कार्यक्रम को देखने में हुई परेशानी

 

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय बस्ती

CMD न्यूज बस्ती

 

बस्ती।सल्टौआ विकास खंड के ग्राम पंचायत चौकवा के माडल ग्राम लेदवा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का कार्यक्रम सम्पन्न संपन्न हुआ।

वही राज्यपाल का मंच ऊंचा न बनने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे, महिलाएं और आम जनता को कार्यक्रम देखने में काफी समस्या हुई।

राज्यपाल ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रदर्शनी का किया निरीक्षण किया और राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास विभाग द्वारा आवंटित किट वितरण किया तथा विभिन्न योजनाओं के कई लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया।

राज्यपाल ने कहा अधिकारी सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर रखीं जाए होम्योपैथिक दवाएं महिलाओं के महावारी ,बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित दवाओं का किया जाए वितरण।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की किया प्रशंसा , कहा आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है यह बड़ी उपलब्धि है।

कैंसर , माहवारी ,कुपोषण जैसी समस्याओं और उसके समाधान के उपाय के बारे में जानकारी दिया।

चंद्रयान 3 और आदित्य एल 1को लेकर पीएम मोदी और वैज्ञानिकों को धन्यवाद किया।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बस्ती के लेदवा गांव में विशाल सभा को संबोधित किया ।

कार्यक्रम में बच्चियों की संख्या देखकर राज्यपाल ने पूछा लड़के कहां हैं , राज्यपाल ने लड़कों को लेकर कही बड़ी बात ,कहा कुछ करोगे नही तो लड़कियां कर देंगी तुमको रिजेक्ट ।

राज्यपाल ने कहा लड़कियां अच्छा पति खोजें दहेज मांगने वाले लोगों को लताड़ दीजिये ,अच्छी शिक्षा लीजिए अच्छा जीवन बनाइये ।

राज्यपाल ने बताया 75 आंगनबाड़ी को दिया गया किट। राज्यपाल ने कहा कि शंकुश अस्पताल की शाखा का करेंगी उद्घाटन । राज्यपाल ने कहा कैंसर से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है जागरूक अभियान।

राज्यपाल ने कहा मैं पहली बार बस्ती में आई हूं मुझे बहुत खुशी हुई आप सबसे मिलकर , सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया और कहा कि एक ही जगह अमृत सरोवर पंचायत भवन स्कूल मंदिर देखने को मिला ये मैं पहली बार देखी हूं ।

कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी , जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ,विधायक अजय सिंह ,प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह , महेश शुक्ला , निर्वतमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन , पुलिस अधीक्षक , कृष्ण गोपाल चौधरी एसडीएम गुलाब चंद्र एसडीएम ग्रीश झा रहे मौजूद।

About CMD NEWS DESK

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply