Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कांवर उठाकर भजनों पर नाचते गाते चल रहे शिव भक्त।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कांवर उठाकर भजनों पर नाचते गाते चल रहे शिव भक्त।

कांवर उठाकर भजनों पर नाचते गाते चल रहे शिव भक्त।
दर्ज़नों भण्डारों का हो रहा आयोजन
कस्वा म्याऊ में कराया जा २हा शिव भक्तों कों प्रसाद वितरण

शिव भक्तों में पटनादेवकली शिवमन्दिर परपहुँच कर चढाया जल

पटना शिव मन्दिर की बडी है मान्यता

गुरू शुक्राचार्य की तपोभूमि भी है पटना स्थल

बदायूँ 20/8/2023
सोमवार को भगवान शंकर का जल भिषेक करने का जज्वा लेकर दूर दराज जनपदों से शिव भक्त कावरिया कछला माँ भागीरथी के तट पर पहुँच कर गंगाजल भरकर कांवर उठाकर डी जे की ध्वनि पर भजनों पर नाचते झुमते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं रविवार को शिव भक्तो का जोश वढ़ादिया शिव भक्तो के जयकारो से हाइवे और समूचा क्षेत्र आस्था से सरावोर नजर आ २हा है।

रविवार को कछला स्थिति मां गंगा भागीरथी के तट पर पहुंच कर शिवभक्त कावरिया शिव भक्त पवित्र गगाजल से स्नान करने के बाद मां गगां व भगबान शंकर के साथ कावंर संजाकर उसकी पूजा अर्चना करने के उपरान्त गंगाजल भरकर कांवर उठाकर जत्थों में अपने अपने गनतव्य की ओर निकल २हे है । रविवार को बडी संख्या में शिव भक्त कांवरिया कांवर कन्धों पर उठाकर भोले की जय जयकार करते हुए निकले ।
शिवभक्तों कावरियों के साथ चल रहे डीजे से वजरहे धार्मिक भजनों पर शिवभक्त में भाव विभोर होकर जमकर थिरकते हुए चल २हे थेजिसमेंशर्मा डी जे पर सैकड़ो शिव भक्त कावरियों के ह्ररहर महादेव के जयघोषऔर भजनों से समूचा जनपद आस्था से सरावोर दिखा ।
कई शिव भक्त भारी मात्रा में गंगाजल के साथ कांवर को उठाकर चल २हे थे । शिव भक्तो के थक जाने पर उनके साथ चल रहे अन्य कावरिया साथीगंगाजल से भरी उनकी कांवर को अपने कन्धो पर उठा कर चल देते थे जिसमे एक कांवर में अपने माता पिता का विठाल कर ले जाकर जल चढ़ाया काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया दूसरी ओर डाक कांवर भी वड़ी संख्या में शिव भक्त लेकर निकल रहे थे शिव भक्तो का हौसला वढ़ाने के लिए हाइवे पर पड़ने वाले नगरों व कस्वा एवं गाँव के वाशिन्दे भी डीजे फ्ऱ डान्स करत्ते नजर आ २हे थे
कस्वा म्याऊ मे भण्डारे के समय श्री निवास शर्मा ज्ञान प्रकाश शर्मा पंकज पाठक राजेश्वर पाठक हरीश शर्मा राजू पाठक गोविन्द पाठक देवेन्द्र कुमार पाठक दिनेश मिश्ना राकेश मिश्रा अरूण व्रजेश कुमार २विपाराशरी कुलदीप सुधीर शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने भण्डारें में रहकर शिवभक्तो को भोजन कराने में सहयोग किया
बदायूं से हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply