Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाबागंज वीरपुर से रवाना हुआ कांवरियों का जथ्था

जंगली नाथ में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए काँवरिया जिले के कोने-कोने से आते है काँवरिया होता है भव्य मेला

बाबागंज वीरपुर से रवाना हुआ कांवरियों का जथ्था.

कांवरियों के जथ्थे के मुख्य अतिथि रहे फौजदार वर्मा ने फीता काट कर कांवरियों को किया रवाना.

आज रविवार दिनांक 01/09/2019को जनपद बहराइच के नानपारा क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज में सुबह से कांवरिया एकत्रित होने शुरू हो गए जिसमें कई गावो के लोग थे जिसकी अगुआई फौजदार वर्मा जी के द्वारा फीता काट कर शुरू कराई गई कांवरियों की यात्रा बाबागंज ब्लॉक रोड से शुरू बाबागंज,वीरपुर के लोगों ने लोगों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा नाच गाने के साथ बोल-बम के जयकारे,बोल-बम का नारा है बाबा तू ही सहारा है और गाजे बाजे के साथ मल्हीपुर रोड पर पहुंचा जथ्था और कुछ दूर जा कर लोगों ने कांवरियों को दी विदाई,और वहीं पुलिश चौकी इंचार्ज सोमपाल गैंगवार अपनी पुलीश टीम के साथ अपने फर्ज को बखूबी निभाते नजर आए,कांवरियों का जथ्था जमुनहा श्रावस्ती में राप्ती नदी में नहा कर जल भरेंगे और रवाना हो जाएंगे कल सोमवार को कजरी तीज के दिन जंगली नाथ जा कर चढ़ायेगे फिर यात्रा का समापन किया जाएगा,
जंगली नाथ बाबा प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं भी कराई गई है,मेला परिसर में चूक न हो और कार्यक्रम को सौहार्द पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार एस पी महोदय डाक्टर गौरव ग्रोवर स्थल का मुआयना भी कर चुके है ।

About cmdnews

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply