जंगली नाथ जहाँ लगभग 10 लाख भक्तो ने किया जलाभिषेक वही मंदिर के बाहर रास्ते पर पानी भरा रहा, पानी निकलने की नही कोई व्यवस्था, उत्तराधिकारी महंत नागा बाबा उमाकांत गिरी जी ने जताई नाराजगी, पुलिस प्रशासन के कार्यो को बताया सराहनीय
जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत ब्लॉक शिवपुर छेत्र में सिद्धपीठ बाबा जंगलीनाथ मंदिर हैं जहाँ हर वर्ष कजरी तीज के अवसर पर मेला लगता हैं साथ ही लगभग 10 लाख से अधिक भक्त दर्शन करते हैं साथ ही जलाभिषेक करते हैं,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तो की भीड़ कुछ इस कदर थी कि हर तरफ के रास्ते जो मंदिर को पहुचाते हैं भरे हैं फिर भी खंड विकास अधिकारी शिवपुर व जिम्मेदारो के आँख बंद हैं क्योंकि मंदिर को आने वाले रास्ते में मंदिर के 100 मीटर के अंदर ही जलभराव हैं वो भी मुख्य मार्ग पर, आखिर पहले से अधिकारियों ने पानी निकलने की कोई उचित व्यवस्था क्यो नही की यह बड़ा सवाल हैं जिससे भक्तो के बीच में खण्ड विकास शिवपुर की लापरवाही की बात चल रही हैं,
भक्तो की भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस व्यवस्था उचित ढंग से बनी रही जिससे सभी भक्तो को दर्शन करने में असुविधा नही हुई रात्रि 12 बजे से जलाभिषेक जारी हैं पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा,
मंदिर के उत्तराधिकारी महंत नागा बाबा उमाकांत गिरी जी ने जलभराव देखते हुए खंड विकास अधिकारी की लापरवाही की निंदा की वही साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के कार्यो की सराहनीय बताया।