Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: योगेश व शरीफ को मिला बेस्ट फारेस्ट वर्कर का सम्मान

रिपोर्ट मिथिलेश जायसवाल

बहराइच कतर्नियाघाट फ्रेंडस क्लब बहराइच की ओर से मूर्तिहा रेंज के 15 व धर्मापुर रेंज के 10 दैनिक वेतन भोगी वनकर्मियों को टिफिन बाक्स देकर उन्हें वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा करने के प्रति प्रेरित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया !
इसके अतिरिक्त फील्ड में अच्छा काम करने वाले मुर्तिहा रेन्ज के श्री योगेश प्रताप सिंह तथा धर्मापुर रेन्ज के मो० शरीफ को बेस्ट फारेस्ट वर्कर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर वन कर्मियों को संबोधित करते हुए कतर्नियाघाट फ्रेंडस क्लब के अध्य्क्ष भगवान दास लखमानी ने कहा कि जंगल के असली पहरेदार वाचर होते हैं उनका उत्साहवर्धन करके अच्छे परिणाम हासिल किये जा सकते हैं ! अपने संबोधन में वनकर्मियों को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी मूर्तिहा श्री ए० के० त्यागी ने वनकर्मियों से कहा था वे वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा निष्ठा से करें ! और जंगल की हर बात की जानकारी रेंज में दें !
इस अवसर पर क्लब के अंकुर राव, अमन लखमानी, अशद , व माज समेत अनेकों वन कर्मी मौजूद रहे !

About cmdnews

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply