Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / यूपी के बहराइच में हरदी क्षेत्र के टेपरा गांव में आग की आहट, डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों के आशियाने राख हो गए
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

यूपी के बहराइच में हरदी क्षेत्र के टेपरा गांव में आग की आहट, डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों के आशियाने राख हो गए

खबर यूपी के बहराइच से है जहां हरदी क्षेत्र के टेपरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों के आशियाने जलकर राख हो गए आग के आगोश में गृहस्थी सहित नगदी एवं अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया,

खबर है कि महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत करेहना के टेपरा गांव निवासी उर्मिला तुलसी कन्हैया धर्म ननकुन चंपा सिद्धू सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के मकान जलकर राख हो गए ज्ञात हो कि इसी तहसील के ग्राम मुरुव्वा मुनसारी निवासी डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ित डेढ़ दशक पूर्व अपने घर घाघरा कटान के बाद पलायन करके बेल्हा बेहरोली बांध पर के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे इन सभी को देखते हुए लगभग 6 माह पूर्व तहसील प्रशासन द्वारा करेहना ग्राम पंचायत की भूमि पर बसाया गया था घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम महसी क्षेत्राधिकारी महसी क्षेत्रीय लेखपाल सहित मौके पर पहुंचे वही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि आग की आगोश में सब कुछ जलकर राख हो गया है।

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply