Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अंबेडकर नगर के नवसृजित नगर पंचायत राजेसुलतानपुर आरक्षण सीट आते ही मचा घमासान आपको बता दें कि
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अंबेडकर नगर के नवसृजित नगर पंचायत राजेसुलतानपुर आरक्षण सीट आते ही मचा घमासान आपको बता दें कि

नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अंबेडकर नगर के नवसृजित नगर पंचायत राजेसुलतानपुर आरक्षण सीट आते ही मचा घमासान आपको बता दें कि अलग-अलग पार्टियों से टिकट लेने की होड़ मची हुई है। वहीं बीजेपी के कई दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं ।लेकिन भाजपा युवा कार्यकर्ता प्रिंस वर्मा इस रेस में आगे दिखाई दे रहे हैं क्षेत्र की जनता का कहना है। कि प्रिंस वर्मा अगर बीजेपी से टिकट पाते हैं। तो राजेसुलतानपुर नगर पंचायत की सीट बीजेपी की झोली में जाना निश्चित है। अगर प्रिंस वर्मा की बात की जाए तो हर वर्ग के लोगों में दुख सुख में शरीक होते हैं भाजपा के युवा नेता है युवाओं में काफी पकड़ है वही प्रिंस वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि अगर पार्टी टिकट देती है। तो करीब हजारों से जीत निश्चित है प्रिंस वर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता सपोर्ट में है युवाओं का कहना है की राजेसुलतानपुर में योग्य और दुख सुख समझने वाला चेयरमैन चाहिए। अम्बेडकर नगर से अंजलि की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply