Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH: प्रशासन नही है छुट्टा जानवर को लेकर सचेत, दुर्घटना में प्रधानाध्यापक घायल

सड़क दुर्घटना मे प्रधानाध्यापक घायल

बहराइच।नानपारा बहराइच मार्ग पर करौदा के समीप प्रधानाधयापक सरताज अली एक जानवर को बचाने के चक्कर मे गिर कर हुये घायल हो गये है ग्रामीणो ने मटेरा चौकी पुलिस को सूचना दी जिस पर मटेरा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुच कर घायल को जिला अस्पताल भेजा ।

हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल के डाक्टरो ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है विकासखण्ड रिसिया के लखैया कला मे तैनात प्रधानाध्यापक सरताज अली अपनी बाईक से सुबह बोरी मे पुस्तके लादकर विद्यालय जा रहे थे तभी मटेरा करौदा के समीप सामने से सुअर के आ जने से बाईक अनियन्त्रित हो गयी और गिर गये,

 

जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गये है हालत नाजुक होने के कारण सहयोगी अध्यापको द्वारा बहराइच से लखनऊ ले जाया जा रहा है।

About cmdnews

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply