Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बंदायू- बैठक में यौजनाओ के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा एवं आगनवाडी समेत समूह सखियों को बांटे गये सेनेट्री पैड .
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंदायू- बैठक में यौजनाओ के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा एवं आगनवाडी समेत समूह सखियों को बांटे गये सेनेट्री पैड .

विकास खण्ड म्याऊ के सभागार में 7 जून को प्रा० स्वा केन्द्र प्रभारी द्वारा भारत सरकार के आठ बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला मोर्चा के तहित बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगन बाड़ी एवं स्वमं सहायता समूह की वहिनों के साथ संवाद 8बर्ष में महिलाओ के लिए किये गये कार्यो फ्ट बिस्तार से चर्चा की गयी
इस कार्य क्रममें क्षेत्र की ग्राम पंचायतो से आयी आशाऐ समूह सखी आगन बाड़ी कार्य कत्रियो के अलावा गर्भवती ब धात्रीमहिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु सेनेटरी पैड विटामिन डी की दवाये एव पुष्टाहार का वितरण एवं सात माह से तीन बर्ष व तीन से छा वर्ष व गर्भवती महिलाओ धात्री महिलाओ एवं किशोरी को पोषाहार भी वितरण किया गया
इस अवसर पर महिलाओ को सुरक्षित मातृत्व वन्दना योजना जननीस्वरक्षा योजना राष्ट्रीयकिशोर स्वास्थय कार्य क्रम प्रधान मंत्री मात्रक्दना योजना आयुम्मान भारत कोविड टीकारण उजवला योजना महिला स्वर्म सहायता समूह कन्या सुमगला योजना माहिला निरा श्रित पेशन व्रद्वाबस्था पेशन महिला मेंठ आदि महिलाओके लिए चलने बाली योजनाओ के वारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी

कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रही जिला मत्री योगिता रस्तोगी महिला मोर्चा भा ज पा के द्वारा गयी व्लाक प्रमुख विनीता शाक्य व के सी शाक्य ने सरकार द्वारा चलाई जा २ही योज नाओ के वारे मे किस्तार से जान कारी दी एम ओ आई सी डा० अरविन्द वर्मा व्रजेश राठौर आनन्द यादव सोनम अरोरा सोनम गुप्ता देवेन्द्र राजपूत पंकज पाठक हेमन्त गुप्ता कुल द्वीप मिश्रा अतुल शर्मा मो० रिहान श्रेवा परवीन मो० आमिर .अवनीश आदि ने अपने अपने विचारविस्तार से योजनाओं की जानकारी दी कार्य क्रम मे स्वयं सहायता समूह की र्माहलाओं गर्भ वतीब धात्री महिलाऐ किशोरी व आशाओ ब गर्भवती महिलाओ ने भाग लिया

कार्य क्रम का संचालन ब्रजेश राठौर ने किया एवं प्रभारी चिकित्साघिकारी डा० अरविन्द वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया

बदायूं से हरि शरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply