नगर संवाददाता अमन कुमार शर्मा नानपारा
नानपारा पुलिस की सतर्कता से अपराधियों के हौसले पस्त तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक नानपारा शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशानुसार राजा बाजार चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश ने सूचना मिलने के महज 8 घंटे के अंदर 16 वर्षीय अपहर्ता नाबालिक किशोरी को बरामद कर लिया,,,,प्राप्त जानकारी कर अनुसार दिनांक 30/05/2022 को परिवर्तित नाम अब्दुल पुत्र रहमान थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमे बताया वादी की पुत्री निशा उम्र करीब 16 वर्ष को विपक्षी के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना दिया इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा तत्काल विपक्षी गण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए टीम गठित कर अपहृत बालिका को बरामद करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश व तलाश अभियान चलाकर महज 8 घंटे मे मिहीपुरवा कुड़वा मोड़ के पास से अपहृत नाबालिक किशोरी को बरामद कर लिया गया तथा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर अन्य विधिक कार्यवाही किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम अपराधियों को पस्त करने वाले राजा बाजार चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश,महिला आरक्षी मनोरमा राय व पुलिस टीम को किशोरी को जल्द ही बरामद करने पर प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह,उप निरीक्षक अमित प्रकाश ने जनता को बता दिया है अपराधियों को जेल भेजना है नानपारा मे जब तक ऐसे जाबाज पुलिस अधिकारी है तब तक अपराधियों को बचना नहीं है
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच- नाबालिक किशोरी के अपहृत होने की सूचना मिलने पर 8 घंटे के अंदर किया बरामद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking news अंदर अपहृत उत्तर किया किशोरी की के खबरें घंटे नानपारा नाबालिक पर प्रदेश प्रमुख बरामद बहराइच मिलने सूचना होने
Check Also
शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।
रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …