प्राथमिक विद्यालय नील कोठी में मरी पड़ी गाय BDO प्रधान को प्रधान ने लेखपाल को सूचना देने की कही बात समस्या बरकरार
प्रधानाध्यापक की बाईट👇👇👇👇
प्राथमिक विद्यालय नील कोठी में पिछले दिन से एक बीमार गाय पड़ी थी जो आज सुबह प्रधानाध्यापक द्वारा देखने पर पता चला कि वह मर चुकी है,
प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी को दी खंड विकास अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान को बताने को कहा प्रधानाध्यापक ने प्रधान से जब यह समस्या बताएं कि विद्यालय के रसोई के बगल में ही गाय मरी पड़ी है तभी ग्राम प्रधान ने लेखपाल को जानकारी देने की बात कही लगातार सभी जिम्मेदार एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगे हुए लेकिन समस्या का समाधान करने के विषय में कोई नहीं सोच रहा!
रिपोर्ट:अनुराग शर्मा
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक