Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का पंजीयन हेतु विकास भवन में बैठक कल।

एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का प्रस्तावित पंजीयन समारोह को तय करने हेतु कल विकास भवन में एक अति आवश्यक बैठक सद्भावना संस्था की ओर से आहूत की गई है। उक्त बैठक जिला अधिकारी बहराइच से मिली अनुमित के अनुसार मंगलवार को सुबह 10:00 बजे विकास भवन बहराइच के सभागार में होनी निश्चित है। जिसमें जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक संस्था प्रमुख योगेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में होगी। जिसमें जनपद के सभी 14 ब्लाकों के शीर्ष समाजसेवी संयोजक प्रतिभाग करेंगे।
जिसमें ब्लाक विशेश्वरगंज से दलित समाज सेवी पूर्व प्रधान डॉ0 हनुमान प्रसाद, पयागपुर से राजेश शुक्ल पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र शिवदहा, चित्तौरा से अनिल लोधी ग्राम प्रधान ,रिसिया से अब्दुल रहमानी, नानपारा से आलोक मिश्र, नवाबगंज से जर्नलिस्ट एम. असरार सिद्दीकी, मिहींपुरवा से पण्डित सुंदर लाल अवस्थी, शिवपुर से परास्नातक जया त्रिवेदी, बल्हा से राजकुमार वर्मा, महसी से परास्नातक पण्डित महेंद्र अवस्थी, तेजवापुर से पूर्व सैनिक देवदत्त अवस्थी, हुजूरपुर से ठाकुर तेन सिंह, फखरपुर से गुफरान अली, कैसरगंज से साजिद सिद्दीकी ग्राम प्रधान पचम्भा, जरवल से मो० हसनैन ग्राम प्रधान गंडारा मिशन शक्ति को व्यवहारिक जामा देने की प्रभारी मैम छाया यादव, जनजाति से शिवानी राना व सोनी राना तथा सरोजनी शिल्पकार (नट समाज), छात्रा विंग से गरिमा त्रिवेदी व अद्विका पाठक प्रतिभाग करेंगी।

About CMD NEWS

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply