Breaking News
Home / अयोध्या / युवा नेता के समर्थन में आये समीर सांभा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

युवा नेता के समर्थन में आये समीर सांभा

रूदौली/अयोध्या
विधानसभा रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोहम्मद समीर खान उर्फ समीर सांभा ने कहा कि युवा नेता सिर्फ अपनी मेहनत लग्न,हिम्मत,अपने बल तथा अपने पहचान से बनता है न की किसी के पैसे से युवा नेता बनते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को युवा नेता पैसों से बनाया जाता है तो हमारे सभी साथियों को वह सारी चीजें उपलब्ध करवाईये जिसके लिए आप युवा नेता बनने पर टिप्पणी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप किसी युवा को कुछ दे नही सकते तो कहने का अधिकार भी नही है।श्री समीर सांभा ने कहा कि मैं उन सभी युवा नेता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं।
सीएमड़ी न्यूज
संदीप कुमार
दिनांक 30/08/2021

About CMDNEWS

Check Also

UTTAR PRADESH- बहराइच के नानपारा CHC में मरीजों से भेदभाव, डॉक्टर ने रिपोर्ट मानने से किया इनकार, इलाज पर उठे सवाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच- नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जांच और इलाज को …

Leave a Reply