Breaking News
Home / अयोध्या / जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना अन्तर्गत दफरपुर त्रिलोकपुर में हुई जहरीली शराब से मृत्यु के मामले का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्त गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना अन्तर्गत दफरपुर त्रिलोकपुर में हुई जहरीली शराब से मृत्यु के मामले का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्त गिरफ्तार

जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ जगन्नाथ की रिपोर्ट

दिनांक 03/04/2021

गोसाईगंज अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अध्योध्या के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गोसाईंगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2021 धारा 60ए आबकारी अधि0, 302, 307, 34, 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का सफल अनावरण करते हुए थाना गोसाईगंज, थाना महराजगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणों 1. राजनाथ वर्मा पुत्र रमापति वर्मा 2. संजय तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी 3. ह्दय कुमार तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी 4. राजू वर्मा पुत्र काशीराम वर्मा 5. राकेश वर्मा पुत्र रामजनम वर्मा 6. बच्चाराम पुत्र कामता प्रसाद 7. दीपक कुमार पुत्र माताफेर 8. मो0 वैश अंसारी पुत्र शौकत अली को चमन तिराहा अंकारीपुर से समय 08.10 बजे प्रातः 49 शीशी अवैध अपमिश्रित शराब व एक अदद वैगनआर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अन्य विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के नाम
1.राजनाथ वर्मा पुत्र रमापति वर्मा नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
2.संजय तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी नि0 ढकईया बेरा थाना गोसाईगंज अयोध्या
3.ह्दय कुमार तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी नि0 ढकईया बेरा थाना गोसाईगंज अयोध्या
4.राजू वर्मा पुत्र काशीराम वर्मा नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या
5.राकेश वर्मा पुत्र रामजनम वर्मा नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या
6.बच्चाराम पुत्र कामताप्रसाद नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या
7.दीपक कुमार पुत्र माताफेर नि0 डफरपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या
8.मो0 वैश अंसारी पुत्र शौकत अली नि0 मो0 कटरा गोसाईगंज अयोध्या

बरामदगी
1.79 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइम अवैध अपमिश्रित शराब
2.एक अदद वैगनार कार

About CMDNEWS

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply