Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जियागांव रुपईडीहा बहराइच:- मीडिया द्वारा देखी गई अवैध शराब विक्रेता का नाम पूछने पर हुए फौजदारी,टूटा कैमरा,नहीं पहुंची पुलिस
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जियागांव रुपईडीहा बहराइच:- मीडिया द्वारा देखी गई अवैध शराब विक्रेता का नाम पूछने पर हुए फौजदारी,टूटा कैमरा,नहीं पहुंची पुलिस

जनपद में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जिस पर प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहा है उसी क्रम में मीडिया क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था उसी दौरान प्यास लगने पर ग्रामीणों से पूछ कर एक पेप्सी व पानी व अन्य घरेलू सामान बेचने वाली दुकान पर पहुंचे जहां पर शराब की बदबू आ रही थी जिस पर मीडिया के लोगों ने पूछा की आप के आसपास शराब की बदबू आ रही है जब पीछे मुड़कर देखा गया तो दो चार जगह शराब भारी मात्रा में अवैध शराब देखी गई इन सब की जानकारी मोबाइल फोन के माध्यम से थाना रुपईडीहा एवं उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी महोदय को मौके से दी गई जिससे अवैध शराब विक्रेता गुस्से में आ गए अवैध शराब मालिका विक्रेता का नाम पूछने पर विक्रेता अपने दबंग सहयोगियों कि मदद से अभद्रता करने लगे व अभद्र भाषा का प्रयोग किया एवं कैमरा जो हाथ में था वह तोड़ दिया मीडिया को इस बात का दुख है कि कई सक्षम अधिकारियों को मौके से सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची जिस कारण वश मीडिया को वहां से निकलना पड़ा और मौजूद मीडिया ने यह भी बताया कि यदि वहां पुलिस आने तक का इंतजार कर रखा जाता तो हो सकता है कि कोई अप्रिय घटना शराब विक्रेता व उनके सहयोगियों द्वारा घटित की जा सकती थी जिस कारण वश शराब जहां मौजूद था अवैध शराब वहां से हटना पड़ा और शराब को छत के माध्यम से दूसरे के किसी घर में हटा दिया गया है जो मौके से मिली वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है!

CMD NEWS & BB NEWS की रिपोर्ट

वीडियो देखने के लिए https://youtu.be/k59WcweJdOA पर क्लिक करें।

­

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply