ग्राम बढ़ैया दलजीत पुरवा व ब्लाक बलहा तहसील नानपारा जनपद बहराइच अंतर्गत राशन में अत्यधिक घोटाला है
कोटेदार आरती के पति घनश्याम की दबंगई कुछ इस कदर बढ़ गई है कि ग्रामीणों को में बुलाते हैं राशन देने के लिए वितरण करने के लिए लेकिन राशन वितरण नहीं करते हैं और ग्रामीण चिल्लाती धूप में वापस लौटने को मजबूर होते हैं बात यहीं पर रुक जाती तो ग्रामीण शिकायत करने को मजबूर ना होते ग्रामीणों ने शिकायत की है कि राशन कम देते हैं अत्यधिक कम देते हैं अंतोदय कार्ड धारकों को 30 किलो किलो किलो राशन देते हैं वह अधिक धन की वसूली करते हैं जानकारी अभी मिली है कि मिली है कि 9 किलो राशन पर ₹44 लिए जा रहे हैं जिस किसी के भी पांच यूनिट से ज्यादा 6 या 7 यूनिट है उनको 5 यूनिट तक का ही ही राशन दिया जाता है वह भी 5 यूनिट में कटौती करने के बाद वितरण करते हैं जब ग्रामीण आवाज उठाते हैं और पूरा मांगते हैं तो उनको धमकी देकर भगा दिया जाता है कि जाओ राशन नहीं मिलेगा और तुम्हारा कार्ड भी निरस्त करवा देंगे इस संबंध में सप्लाई स्पेक्टर हरीश कुमार साहनी जी से वार्ता की गई तब सप्लाई स्पेक्टर हरीश कुमार साहनी जी ने बताया कि जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी लेकिन बात यह भी आती है कि यदि जांच में ज्यादा समय लग जाए तो क्या तब तक ग्रामीण ऐसे ही प्रताड़ित होते रहेंगे!
BB NEWS व CMD NEWS की रिपोर्ट