Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / स्थानीय ग्राम प्रधान ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

स्थानीय ग्राम प्रधान ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

 

मालिनपुर ,रामसनेही घाट।

 

 

पर्यावरण में सबसे बड़ी भूमिका मृदा की होती है यदि मृदा प्रदूषित हो जाए तो किसानों के खेत बंजर से भी बत्तर हो जाते हैं। इसीलिए मृदा स्वास्थ्य किसानों के लिए बहुत ही जरूरी है। यह बात मेसोसायटी फॉर कम्प्यूटर एजुकेशन एंड डेवपमेंट इन रूरल एरिया 20/177 इन्दिरा नगर लखनऊ।कृषि विभाग बाराबंकी द्वारा आयोजित नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर में किसानों को सम्बोधित करते हुये जे.बी.एस. महाविद्यालय मालिनपुर के प्रशासक रामकिशोर वर्मा ने आज ग्राम चमरौली विकास खण्ड दरियाबाद में किसानों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य के लिये मृदा परीक्षण के प्रति किसानों के अंदर जागरूकता लाने की जरूरत है जिससे उनकी याद को बढ़ाया जा सकता है इसीलिए सभी को समय-समय पर मृदा परीक्षण अपनाने की जरूरत है ।कैमिकल्स और रासायिनक उर्वरकों के प्रयोग करने से जीव जंतु सहित मानव जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है जिससे कई प्रकार की लाइलाज बीमारियां आती हैं।इसीलिए किसानों को मृदा परीक्षण के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने जैविक खेती करने पर बल दिया है।एडियो ए.जी. प्रशिक्षक अंकित कुमार आज़ाद उमेश कुमार सिंह प्रमेश कुमार तथा ग्राम प्रधान तूफानी यादव मो समर जंबू अहमद अभिषेक सोनी आदि किसानों को सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के महत्व जैविक कृषि के विभिन्न आयामों सूक्ष्मजीवों का महत्व जीरो बजट फार्मिंग पशुओं का कृषि में महत्व एवं उपयोग आदि विभिन्न विषयों की जानकारी दी।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply