Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल चोरी की घटना में शामिल एक शातिर अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी मिली है। विगत दिनों नानपारा क्षेत्र में सआदत इंटर कॉलेज के पीछे स्थित ग्राम भग्गापुरवा में बलराम श्रीवास्तव के घर पर चोरी की घटना घटी थी। इस वारदात में चोरों ने कई सामान सहित एक मोबाइल फोन पर भी हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई थी।

चोरी की इस वारदात के बाद बलराम श्रीवास्तव ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। मुकद्दमा पंजीकृत होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता के साथ चोर की तलाश में जुट गई। स्थानीय थाने के थाना प्रभारी ने अपनी टीम को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया और विभिन्न स्थानों पर गुप्त जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को विशेष सूचना के आधार पर उन्हें अभियुक्त के बारे में पता चला। इस पर राजा बाजार चौकी प्रभारी राम सुधार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें आरक्षी संजीव कुमार, अनुराग सिंह और अनिल यादव शामिल थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरानी बाजार चूड़ी गली स्थित शादाब खान के ठिकाने पर छापा मारा और उसे चोरी के मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त की पहचान शादाब खान पुत्र मोबीन खान निवासी पुरानी बाजार, चूड़ी गली, नानपारा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे मामले में ठोस सबूत के साथ उसकी संलिप्तता साबित हो गई है।

पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल चोरी के मामले का खुलासा हुआ, बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का विश्वास बहाल हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उनकी मुस्तैदी को सराहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस इसी प्रकार तत्परता से कार्य करती रहे तो अपराधियों में कानून का डर बना रहेगा और समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

राजा बाजार चौकी प्रभारी राम सुधार यादव ने बताया कि उनकी टीम अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह अपराधों को रोकने के लिए पुलिस कड़ी निगरानी बनाए रखेगी और समाज विरोधी तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस मामले में पुलिस की सफल कार्रवाई ने जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक बढ़ाया है।

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply