आज दिनांक 01.01.2021 को नव वर्ष के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ० राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा वृद्धा आश्रम गोंडा में वृद्धजनों को मिठाई, फल व कंबल वितरण किया गया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वृद्धजनों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा आश्वासन दिया कि अगर आपको कोई भी पुलिस से संबंधित परेशानी हो तुरंत बताएं आपकी तत्परता से सहायता की जाएगी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा बताया गया कि आप सब हमारे ही परिवार के सदस्य है आप कही से अपने आपको अकेला एवं असहाय ना समझे इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व सिविल लाइन चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि समय-समय पर वृद्धाश्रम आकर वृद्धजनों की समस्याओं से अवगत होकर उनका तत्परता से निराकरण करते रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं वृद्धा आश्रम के कर्मचारी गण मौजूद रहे l
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा