Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन ने कम्बल वितरण कर मनाया नववर्ष।


ब्यूरो रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- भारत नेपाल सीमा से सटे निबिया गांव के हनुमान मंदिर बाबाकुट्टी पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन ने जरूरतमंद गरीबों में कम्बल वितरण कर नववर्ष मनाया।इसके पूर्व मनवरिया गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी पत्रकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाटी चोखा का प्रसाद पत्रकारों द्वारा मंदिर के पुजारी व आसपास के ग्रामीणों को ग्रहण कराया गया। संघ के अध्यक्ष एस.के. मदेशिया ने बताया कि सीमावर्ती पत्रकारों ने नये वर्ष का स्वागत कम्बल वितरण कर मनाने का निर्णय लिया था।

इसी के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह निबिया गांव के ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया गया।ग्रामीणों ने कम्बल पाकर पत्रकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं व दुआएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमानजी को भोग लगाकर की गई। इस अवसर पर कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा,रज़ा इमाम रिज़वी, नबी अहमद, नीरज बरनवाल, श्याम कुमार मिश्रा,सुशील गुप्ता आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

About CMD NEWS

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply