रुदौली/अयोध्या-संवाददाता करन कुमार
जनपद अयोध्या के अंतर्गत रुदौली क्षेत्र के थाना पटरंगा के सरैठा गांव में प्राचीन काल से स्थित बाबा खाकी दास जी महाराज के मंदिर पर हर वर्ष श्री राम विवाह के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय मेला लगता है जिसमें मान्यताओं के अनुसार जिस दिन भगवान श्री राम जी के तेल पूजन का कार्यक्रम होता है उसी रात में सैकड़ों भक्तों अपने मान्यता अनुसार परिक्रमा करते हैं जिसमें दूर-दूर से रात्रि के सुबह होते ही भक्तगण अपनी परिक्रमा पूर्ण कर बाबा खाकी दास जी महाराज और उनके पुजारी बाबा श्री हरभजन दास जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाते हैं। ग्राम कुतुब जमापुर से पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से वह पूरे राजा खा के सहयोग से सभी भक्तगण बाजे गाजे के साथ बाबा खाकी दास जी महाराज को रात्रि में लगभग 2:00 बजे परिक्रमा करने निकले है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुतुब जमापुर से होते हुए पूरे राजा का के पुरवा के रास्ते होते हुए बाबा श्री खाकी दास जी के दरबार पहुंचे बाजे गाजे के साथ पूरे रास्ते भक्त अपनी भक्ति में लीन और नाचते गाते हुए पहुंचे जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अपनी मान्यता अनुसार परिक्रमा कर रहे थे। जिन की व्यवस्था भी उचित की गई थी ताकि किसी भी भक्ति गानों को कोई अव्यवस्था ना हो और ग्राम सरैठा में वरिष्ठ पत्रकार श्री नितेश सिंह द्वारा सभी भक्तों को चाय व अलाव की व्यवस्था भी की गई। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधान श्री हरिशचंद्र यादव, श्री राम प्रकाश यादव, श्री रमेश चंद्र यादव, श्री अंबिका प्रसाद यादव, श्री उदय राज प्रजापति, श्री मुकेश यादव, श्री दुर्गेश यादव, श्री रघुनाथ यादव, श्री अखिलेश यादव, श्री राम विलास प्रजापति, जी वा कुतुब जमापुर के छोटे-छोटे प्यारे प्यारे बच्चे वर्धक के छोटे-छोटे बच्चे आदि लोग मौजूद रहे।