ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर में विधवा रीता देवी का नाम आवास सूची क्रम संख्या 5 पर अंकित होने के बाऊजूद नहीं मिला अभी तक आवास। विधवा ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से लेकर खण्ड़ विकास अधिकारी के द्वार को खटखटा कर थक गई है।
इस क्रम में जब ग्राम विकास अधिकारी भूपेंदर यादव से जरीये फोन संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पात्र होने के बाऊजूद इसका नाम आवास प्लस में नहीं है। इस संबंध में जिला अपराध निरोधक समिति के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार साहू ने शासन से मांग किया है की विधवा महिला को आवास जल्द से जल्द दिलाया जाए।