आज दिनांक-08.10.2020 को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (आई.एस.ओ) द्वारा जनपद गोंडा के थाना नवाबगंज को उच्च पारदर्शिता/ मानको के मूल्यांको पर खरा उतरने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया꫰ यह प्रमाण पत्र माननीय मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री रमापति शास्त्री, पुलिस उपनिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र डॉ० राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रुप से प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज श्री भानु प्रताप सिंह को प्रदान किया गया꫰ यह प्रमाण पत्र एक स्वतंत्र संस्था द्वारा किए गए ऑडिट जो 08 माह तक मूल्यांकन करने के पश्चात जारी किया गया है। इसके साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा थाना नवाबगंज में पुलिस कर्मियों के लिए हॉस्टल/बैरक व 01 विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
विदित हो आई.एस.ओ अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था है जो विश्व के 160 देशों में इसकी शाखाएं हैं इसका अंतरराष्ट्रीय कार्यालय जिनेवा व भारत में इसका कार्यालय नई दिल्ली में है यह संस्था किसी भी संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के प्रति पारदर्शिता उच्च मानकीकरण के प्रति मूल्यांकन के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करती है थाना नवाबगंज को अपराध पर त्वरित कार्यवाही ,रिकार्डो का रखरखाव ,कानून व्यवस्था को सजग बनाए रखने के उच्च मापदंडों के पालन करने हेतु प्रदान किया गया ज्ञात हो थाना को देवीपाटन परिक्षेत्र में यह पुरस्कार प्राप्त करने का दूसरा गौरव हासिल हुआ है इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र डॉक्टर राकेश सिंह द्वारा प्र0नि0 नवाबगंज द्वारा निभाए गए कर्तव्य एवं दायित्वों के लिए उनकी समस्त टीम की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री महावीर सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी व थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा पत्रकार बंन्धु उपस्थित रहे꫰
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा।
विज्ञापन व खबर के लिए सम्पर्क करे-:
8848231790,9198167553