जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी
बहराइच -तहसील महसी के एनडीआरएफ टीम के इस्पेक्टर विनय कुमार ने अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत कायमपुर, जोगा पुरवा, पिपरा, पिपरी, कोढवा, टिकुरी, बरुआ बेहण, उमरिया जैसे कई गांवों में जाकर लोगों से हालचाल लिया। और उन्हें तरह-तरह की सावधानियां बताएं जहां पर घाघरा नदी अपना विकराल रूप धारण करके तीव्र बहाव कर रही है। वही एनडीआरएफ टीम ने अपना भी रौद्र रूप दिखा दिया। और बाढ़ प्रभावित गांवों तक पहुंच कर लोगों से अपने परिवार जैसे तरह तरह की जानकारियां दी और स्पेक्टर विनय कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि कोविड-19 जो कि एक छुआछूत की बीमारी है। इससे बचना बहुत जरूरी है जो भी आपको राहत सामग्री मिले उसको धूप में
सुखाकर ही इस्तेमाल करें। और इस्पेक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि अपने अपने बच्चों व महिलाओं पर बाढ़ से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखें उनको बाहर ना निकलने दें। आवश्यकता पड़ने पर हम और हमारी टीम आप सभी के बीच बाढ़ के दौरान हमेशा मिलते-जुलते रहेंगें। और इस्पेक्टर ने भी बताया कि जिस गांव के मार्ग अधिक पानी से घिरे हुए हैं। उनको बाहर निकालने का काम हम लोग निरंतर करते रहेंगे।हम लोगों के रहते कोई बाढ़ पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं उठाना पड़ेगा
।