जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
बहराइच जिले के तहसील महसी क्षेत्र में बाढ़ के कहर से परेशान ग्रामीण नहीं मिला बाढ़ राहत सामग्री या किसी अधिकारी कर्मचारी का आश्वासन आपको बता दें कि तहसील महसी क्षेत्र में कई ग्राम सभा में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है जैसा की तस्वीर में भी देखने को मिल रहा है की एक गरीब किस प्रकार इस बाढ़ के जलभराव भोजन बनाने की तैयारी कर रहा है जिस की जुबानी से पता चला कि आज तीसरे दिन भी कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया बताया जा रहा है कि पचदेवरी ग्राम सभा में करीब आधा दर्जन नाव चलाई जा रही है लेकिन ग्राम सभा पचदेवरी व मैकूपुरवा , अंगरौरा दुबहा फक्कड़ पुरवा धनगरा मैं सिर्फ ग्राम प्रधान द्वारा एक पैकेट बिस्किट ही वितरण कराई गई इसके अलावा किसी भी प्रकार की राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच पाई है और लोगों को काफी कठिनाइया उठानी पड़ रही हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई राहत सामग्री अभी तक लोगों तक नहीं पहुंचाई गई है।