सदर तहसील संवाददाता स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट
बहराइच जिले के ब्लॉक तेजवा पुर के ग्राम टेडवा सिस्टीपुर में आज दिनांक 15/0720 को पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के लिए नाप करते हुए लेखपाल कानूनगो व राजस्व टीम जिस में शामिल राजस्व विभाग की नायब तहसीलदार लेखपाल प्रेमचंद कानूनगो कृपाराम मौर्य एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना हरदी से उपनिरीक्षक सुधीर कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक आदित्य कुमार ,कांस्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल मुकेश यादव, महिला कांस्टेबल शालिनी राय, महिला कांस्टेबल नीलम चौधरी, आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।