सदर तहसील संवाददाता बहराइच स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट
बहराइच के सीएचसी हरदी हॉस्पिटल में डॉक्टर रहते हैं नदारद फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है हॉस्पिटल।
स्वच्छ अभियान के तहत अस्पताल को साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कर्मचारी नहीं उतरे खरे। अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद नहीं कराई जा रही डिलीवरी सरकार के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।बहराइच सीएचसी हरदी ठेकेदार पुरवा में डॉक्टर रहते नदारद फार्मेसिस्ट के सहारे चल रहा अस्पताल बाढ़ क्षेत्र में आने वाले मरीजों को नहीं मिल रही दवा पेरासिटामोल दवा का अभाव स्वीपर नारायण रहते हैं नदारद अस्पताल में बहुत ही गंदगी दिखाई देती है वार्ड बॉय मुनिंदऔर फार्मेसिस्ट करुणा शंकर दीक्षित के सहारे चल रहा अस्पताल बाढ़ क्षेत्र में होने के बाद डॉक्टर रहते हैं नदारद राम भरोसे चल रहा अस्पताल फार्मेसिस्ट दवा वितरण ओपीडी पर्चा स्वयं करने को मजबूर दवा उपलब्ध नहीं है तो फार्मेसिस्ट मरीजों को कौन सी दवा दें अस्पताल में दवा का दिखा अभाव मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर यह लापरवाही नहीं तो और क्या है जबकि शासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम में हर अस्पताल में पर्याप्त दवा दी जा रही है लेकिन इस हॉस्पिटल में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है मरीजों से पूछने पर पता चला कि डॉक्टर साहब नहीं आते और करुणा शंकर दीक्षित के द्वारा ही दवा दी जाती है अस्पताल के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है और इस बाढ़ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद भी प्रशासन कि नहीं पड़ रही नजर हमारे संवाददाता स्नेह शुक्ला की पड़ी नजर और फिर कवरेज कर सच का आईना दिखा।