Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच जिले की ब्लॉक महसी अंतर्गत हरदी गौरा में चक मार्ग की पटाई के दौरान दबंगों की दबंगई नहीं पट सका रास्ता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच जिले की ब्लॉक महसी अंतर्गत हरदी गौरा में चक मार्ग की पटाई के दौरान दबंगों की दबंगई नहीं पट सका रास्ता

सदर तहसील संवाददाता बहराइच स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट

 

 

बहराइच जिले की ब्लॉक महसी अंतर्गत हरदी गौरा में चक मार्ग की पटाई के दौरान दबंगों की दबंगई नहीं पट सका रास्ता ग्रामपंचायत हरदी गौरा में मजरा बैरमपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत चक मार्ग कमलेश के घर से सोहन के खेत तक करीब 35 -40 की संख्या में मजदूरों के द्वारा पटाई कार्य शुरू किया गया था जोकि बहुत ही कीचड़ युक्त सड़क थी जहां पर लोगों के आए दिन गिर जाने से चोट लगने आदि की समस्या बनी रहती थी ग्राम प्रधान के द्वारा पटाई कार्य जब शुरू किया गया तो गांव के ही राजेश कुमार संतोष, और दुर्गेश, नहीं चकरोड पटाई का विरोध करते हुए पढ़ाई कराने से रोका जिस के संबंध में प्रधान ने श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय को प्रार्थना पत्र देकर सड़क पटाई में बाधा दे रहे लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की

 

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने की उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने की उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक   बदायूँ 13 …

Leave a Reply