गोण्डा से भीमसेन की
रिपोर्ट
गोण्डा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं ने कुछ मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के हाथों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
आज दिनांक 11-6-2020 को ओमप्रकाश सोनकर एडवोकेट अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जिला कांग्रेस कमेटी गोंडा ने महामहिम राष्ट्रपति गणराज्य दिल्ली को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जिलाधिकारी महोदय गोंडा को इस आशय के साथ ज्ञापन सौंपा। ओमप्रकाश सोनकर ने बताया कि
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार उर्फ लल्लू जी को प्रदेश सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक द्वेष के कारण जेल में डाल दिया गया है और हमारे पार्टी के दर्जन कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए गए हैं और कांग्रेस पार्टी ने पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिको को उनके घर पर पहुंचाने के लिए 1000 बसे चलाने की उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी थी। सहयोग और सेवा की हमारी भावना को समझने और अनुमोदित करने के बजाय उत्तर प्रदेश सरकार राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर अपनी शक्ति का दुरूपयोग कर रही है सोनकर जी ने बताया
कि इस महामारी में कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है। हमने उत्तर प्रदेश में 90 लाख लोगो तक खाना और राशन पहुंचाया है। 22 जिलों में रसोईघर संचालित किए। हमारे कार्यकर्ता दिन रात सेवा कर रहे है। लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के दम पर दमन कर रही है। इतना ही नहीं न्यायिक प्रक्रिया में भी रुकावट पैदा कर रही है। इसी के साथ जिलाधिकारी महोदय
गोंडा को जिले में 6 बिंदुओं के प्रकरण की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारीऔर कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांग की यदि 10 दिन के अंदर समस्याओं का निदान नहीं होता है तो हम लोग राज्य आज्ञा का पालन करते हुए आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।