होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल एवं शॉपिंग मॉल के खुलने के निर्णय के पश्चात अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दुकान खोलने का रोस्टर समाप्त कर सभी दुकाने साप्ताहिक बंदी को छोड़कर सभी दिन खोलने की मांग जिला प्रशासन से की है। मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि व्यापार मंडल ने 3 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को दिया। जिसमें यह मांग की गई कि प्रतिदिन शॉपिंग मॉल खोले जाने की दशा में छोटे व्यापारियों में भी अपने ट्रेड को खोलने के प्रति असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है इसलिए साप्ताहिक बंदी को छोड़कर अन्य सभी दिन निश्चित समय अनुसार सभी ट्रेड को व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए। व्यापार मंडल ने यह भी मांग की स्ट्रीट वेंडर पटरी व्यवसाई के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी जगदीश रायतानी, जिला अध्यक्ष मनसूर अहमद शमसी, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र आर्य, महामंत्री हामिद अली रायनी, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा