Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मनरेगा में लिया जा रहा है नाबालिगों से काम, खुलेआम उडाई जा रही हैं बालश्रम की धज्जियां।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मनरेगा में लिया जा रहा है नाबालिगों से काम, खुलेआम उडाई जा रही हैं बालश्रम की धज्जियां।

मनरेगा में लिया जा रहा है नाबालिगों से काम, खुलेआम उडाई जा रही हैं बालश्रम की धज्जियां।

बहराइच-विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र में पढ़ने लिखने की उम्र में नाबालिक मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं।ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खुलेआम बाल श्रम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चौगोई बिलासपुर में चल रहे मनरेगा का कार्य अंतर्गत सड़क व नाले की पटाई खुदाई में नाबालिगों से काम कराया जा रहा है।वही काम की देखरेख कर रहे मेट का कहना है कि यह बच्चे घर से भाग कर आये हैं।जबकि बच्चों का कहना है कि वह अपने पिता की जगह पर मनरेगा का कार्य कर रहे हैं,उन्हें 200₹ मजदूरी भी मिल रही है।मनरेगा में काम कर रहे प्रदीप कश्यप पुत्र लालजी नसीम पुत्र अनीस अहमद आदि बच्चों की उम्र 16 व 17 साल के करीब हैं।उनके जॉब कार्ड भी नहीं बने हैं,फिर भी वह सुबह से शाम तक मनरेगा के कार्यो में फावड़ा भांज रहे हैं तथा जाब कार्ड धारकों का मास्टर रोल बनाकर उनके नाम से पैसा भी निकाला जा रहा है,लेकिन शिकायतों के बाद भी सभी अधिकारी इस तरफ को ध्यान नहीं दे रहा है।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत वन क्षेत्र में गस्त के दौरान झाड़ियों में एक वयस्क नर हाथी मृत मिला

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत के वनक्षेत्रों का रूटीन गश्त के दौरान स्थानीय स्टाफ …

Leave a Reply