Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थानाअध्यक्ष रूपईडीहा का सराहनीय कार्य पड़ोसी मुल्क में फंसे भारतीय मजदूरों को सकुशल भेजा उनके वतन

रविवार 29 मार्च

एम0असरार सिद्दीकी

बहराइच- जिले के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा नवतला 22 वह पखरपुर थाना क्षेत्र के 03 कुल 25 मजदूरों को नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय सुरक्षा बलों के हवाले किए जाने पर थाना अध्यक्ष रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह ने इन 25 मजदूरों को एक प्राइवेट वाहन पर सुरक्षित उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराई है।

यह भारतीय मजदूर नेपाल के दान जिले में सड़क बनाने का काम करते थे, जो कि पिछले कई दिनों से पैदल चलकर नेपाल के बांके जिले में फंसे हुए थे। थानाध्यक्ष द्वारा भूखे मजदूरों को फल एवं बिस्किट पानी का वितरण कर उन्हे 14 दिन तक अपने घरों में रहने की बात कहते हुए। उनके घरों को सुरक्षित वापस भेज दिया है।

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply