गोंडा से भीमसेन की रिपोर्ट
गोंडा के पिलखावा गांव में लोगों के दरवाजे पर भरा गंदगी और गांव के लोग आने और जाने में मजबूर सम्बंधित अधिकारी मौन है और गांव के सफाई कर्मचारी भी लापरवाह हैं
गोंडा जनपद के बिकास खण्ड पण्डरी कृपाल ग्राम सभा पिलखांवा में लोगों के दरवाजे पर भरा गंदगी से पानी लोगों को आने और जाने में हो रही समस्या ऐसे गांव में कई जगह की बात है और गांव की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जितना भी इस गांव में आर सी सी बनाया गया है इसका किसी तरफ पानी जाने का रास्ता या ढाल नहीं बनाया गया है और गांव के कुछ लोग बता रहे थे कि गांव सभा के मनरेगा लेबर के द्वारा नहीं बनाया गया है बाहरी लेबर द्वारा बनाया गया है और जितना दिन आर सी सी गांव में बनाया गया है उतने दिन में न गांव के प्रधान न गांव के सचिव न कोई अधिकारी न कोई कर्मचारी गांव में कभी चेक करने आये सबसे बड़ी कमी गांवों में इन्हीं अधिकारी कर्मचारी के कारण से गांव में विकास कार्य भष्ट रहता है गंदगी से पानी भरा रहता है और गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों को और बुजुर्ग और माहिलाऔं और गांव के सभीको आने जाने में हो रही समस्या और ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत का सक हो रहा है कि जो आर सी सी गांव में बनाया गया है वह मानक के अनुसार नहीं बनाया गया है