Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / थाना रुपईडीहा स्थानीय पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लायी गयीं 30 शीशी नेपाली कर्णाली सौफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना रुपईडीहा स्थानीय पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लायी गयीं 30 शीशी नेपाली कर्णाली सौफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

बहराइच

जानकारी देते हुए एसएचओ मनीष कुमार पान्डेय ने बताया कि थाने के उपनिरिक्षक
उमाकान्त मिश्र का0 अशोक कुमार यादव के साथ गस्त पर केवलपुर गांव जा रहे थे कि एक व्यक्ति रेलवे पुल अन्डर पासिग के पास एक बोरी में कुछ सामान लेकर आता दिखाई दिया हम पुलिस वालो को देख कर भागने लगा। जिसे रेलवे लाईन के पास बने मंन्दिर के पास दड़ाकर पकड लिया। बोरी को खोलकर देखा गया तो उसमे से 30 शीशी नेपाली कर्णाली शराब बरामद हुई। पकड़े गये शराब तस्कर की पहचान मेराज पुत्र हबीब निवासी सीतापुरवा दा0 सहजना थाना रुपईडीहा के रुप मे हुई हैं। पुलिस ने मु0अ0स0 0073/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
नईम खान

About cmdnews

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply