Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच UP -रुपईडीहा कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड के निकट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज भाजपा की एक बैठक हुई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP -रुपईडीहा कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड के निकट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज भाजपा की एक बैठक हुई

उ0प्रदेश


बहराइच -रुपईडीहा कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड के निकट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज भाजपा की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सांसद अछयवर लाल गौड़ ने की। इस अवसर पर विद्यालय में सांसद अक्षैवर लाल गौड़ के स्वागत मे गीत गाकर छात्राओ ने स्वागत किया,

इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व सामाज सेवी द्वारा सासंद को माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी स्वागत किया। इस अवसर पर मंच का संचालन करते हुए समाजसेवी डॉ0 सनत कुमार शर्मा ने रुपईडीहा के भौगोलिक स्थिति को बताते हुए कस्बे में होने वाले अमूल भूत परिवर्तन से होने वाले लाभ व हानियों को भी सांसद को अवगत कराया।डॉ0 शर्मा ने बताया कि रुपईडीहा में पहले 5 ट्रेनों का संचालन होता था। अब केवल 0 3 ट्रेनों का ही हो रहा है। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर के लिए 20 कंप्यूटर व 01 नवीन कमरे की माँग भी की।सांसद को 6 माह में एक बार अवश्य ही बैठक करने की माँग की गयीं।जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश अमलानी ने कस्बे के विकास के लिए माँग पत्र भी सौंपा जिसमे कस्बे के एनएच 927 से जोड़ने वाली मुख्य सड़के स्टेशन रोड,मालगोदाम रोड,जल निकास के लिए विशाल नाले का निर्माण कराकर दोदरा नाले तक जोड़ा जाए। जिससे रुपईडीहा कस्बे का सारा पानी नाली में होकर दोदरा नाले जाये।जिससे कस्बे का जल भराव खत्म हो जाायेगा। रुपईडीहा कस्बे मे स्थान हनुमान सरोवर का सुन्दरीकरण व सीढ़ियों के निर्माण, भारत नेपाल सीमा पर भारत का विशाल गेट का निर्माण संबंधी आदि माँगो का माँग पत्र सांसद अक्षैवर गौड़ को सौंपा गया।
सांसद अक्षैवर गौड़ ने अपने संबोधन में आये हुए सभी आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया अपने पुराने राजनैतिक जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि वे रुपईडीहा के पंचायत भवन में विश्राम किया करते थे। समर्पित कार्यकर्ताओं व मतलबी कार्यकर्ताओं का उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद चाटुकार मतलबी लोग जरूर बधाई देनेआते हैं ।जबकि मेहनती कार्यकर्ता हमेशा ही भाजपा के लिए मेहनत और ईमानदारी से पार्टी से जुड़ा हुआ होता है। सांसद गौड़ ने कहा कि जब भी आप क्षेत्र में जाओ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 विकास कार्यों को आप जरूर याद रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रेन की पटरी अब ब्रॉडगेज होने से बच ना सकेगी। उन्होंने कहा कि 5 महीने पूर्व पूर्व उत्तर रेलवे की बैठक हुई थी। जिसमें ब्रॉड गेज बहराइच नानपारा का बजट आवंटित हो चुका था। उन्होंने बताया कि भविष्य में बहराइच से बनारस के लिए सीधे ट्रेन का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार 25 से 50 सड़के प्रतिमाह बना रही है। सबसे कम सड़के मटेरा क्षेत्र में है। वहां ज्यादा बन रही हैं। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या जी के संज्ञान में आने वाली सभी सड़कें बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय नेता व गणमान्य लोग भी अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते रहें ।जिससे कार्य जल्दी हो सके। उन्होंने कहा कि देश में 115 पिछड़े जिले हैं जिनमें 03 जिले हमारे क्षेत्र में भी आते हैं जिसमें बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर है। सांसद गौड़ ने यह भी कहा कि अपना अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी आप जानो।आज की बैठक में रुपईडीहा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, डॉ0 उमाशंकर वैश्य, कन्हैया वर्मा, गज्जू सोनी,कमल मदेसिया, मंगल सोनी, जगदीश कौशल, विजय सिंह,नरेंद्र सिंह, प्रह्लाद वर्मा, दिनेश अग्रवाल, देवेंद्र पाठक,ओमप्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र, आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर एसएचओ मनीष कुमार पांडेय अपने पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

नईम खान

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply