Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार अवैध पिस्टल व तमंचा बरामद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार अवैध पिस्टल व तमंचा बरामद

सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ़ गोण्डा

गोंडा- जनपद में थाना मनकापुर के उ0नि0 संजीव कुमार वर्मा मय हमराह फोर्स हेड का0 गिरजेश गिरि का0 विकास उपाध्याय का0 विपिन यादव का0 अवधेश यादव के साथ क्षेत्रभ्रमण चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में रवाना थे की अमवा मोड मनकापुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान दुर्गेश कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी नि0 जिगना बाजार राम बाबू सोनी पुत्र स्व0 विजय कुमार नि0 मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा मनकापुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त दुर्गेश के पास से 01 पिस्टल 04 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त रामबाबू सोनी के पास से 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मोटर साईकिल के बारे मे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की उक्त पल्सर मोटर साईकिल इन लोगो द्वारा चोरी की गयी थी जिसको ये लोग नं0 प्लेट बदल कर चला रहे थे। अभियुक्तगणों को थाना मनकापुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-419. 420.467. 468.471.411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया ।

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply