रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित बकरी मंडी के पास एक खड़े ट्रक में रविवार सुबह एक व्यक्ति का पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रताप भान सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष), पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बिनौर, थाना संवेडी, जनपद कानपुर देहात के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय निवासी अमरनाथ पोरवाल जब बकरी मंडी के बगल से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने एक खड़े ट्रक की केबिन से तरल पदार्थ टपकते देखा। शक होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक का केबिन खोला, तो उसमें एक व्यक्ति का कई दिन पुराना शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नानपारा रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।