रिपोर्ट-अनुज जायसवाल
बहराइच विकास खण्ड बलहा के ब्लॉक परिसर में एक आर ओ वाटर मशीन को ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार वर्मा के द्वारा लगवाया गया था आर ओ मशीन लगने से लोगों को शुद्ध पेयजल की उम्मीद जगी थी लेकिन उस पर भी ग्रहण लग गया मशीन पूरी तरह से जर्जर हो गई है ब्लॉक परिसर में आ रहे लोगों को शुद्ध पानी नही मिल पा रहा है
बलहा ब्लाक कार्यालय पर लगे आरओ मशीन महीनों से खराब पड़ी हैं। इससे ब्लाक आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने आरओ को ठीक कराने की मांग की है। बलहा ब्लाक में 59 ग्राम पंचायत हैं जो विकास योजनाओं के प्रस्ताव व अन्य कार्यों के लिए ब्लाक आते जाते रहते हैं। इसके साथ ही आम लोग भी दर्जनों की संख्या में प्रतिदिन ब्लाक में आते जाते हैं। लोगों की जरूरतों को देखते हुए ब्लाक परिसर में एक आरओ मशीन ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार वर्मा द्वारा लगवाए गए थे। लेकिन आरओ 6 महीने से खराब पड़े हैं। इसलिए लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। ब्लाक कर्मियों को भी बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ता है। लेकिन ब्लॉक कार्यालय पर लगे आर ओ वाटर मशीन पर किसी का ध्यान नही जा रहा