रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।
बदायूँ1/12/2024 कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश्वर पाठक द्वारा स्काउट/गाइड संस्था ध्वज फहराकर किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट/गाइड बच्चे प्रकृति की गोद में रहकर समाज सेवा करते,आपत्ति के समय प्रहरी बनकर सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा करने को तैयार रहते हैं। बच्चों द्वारा मनमोहक,आकर्षक कपड़े के तम्बुओं का नगर बसाया एवं दीपों, मालाओं, रंगोली बनाकर सजाया गया ।
मुख्य अतिथि डा0 श्रीपाल ,दिला चौधरी आदि ने टेंटों का निरीक्षण किया । निर्णायक मंडल में शिकारी सिंह,भूदेव सिंह,ब्रह्मानंद, श्रीमती शिवदेवी (प्रवक्ता),माधवी मिश्रा,प्रकृति शंखधार के निर्णयानुसार स्काउट वर्ग में बजरंग टोली प्रथम, भगवान परशुराम टोली द्वितीय, नेता सुभाष चंद्र बोस त्रितीय ,गाइड वर्ग में राधा कृष्ण टोली प्रथम राज माता जीजाबाई टोली द्वितीय,मीरा बाई टोली त्रितीय स्थान पर रही ।बरिष्ठ जिला स्काउट /गाइड प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य ने स्काउट/गाइड नियम, प्रतिज्ञा,प्रार्थना ,झंडा फराना, बिना बर्तन भोजन बनाना,गांठे लगाना,सीटी संकेत,डूबते को बचाना ,प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दिया ।कार्यक्रम में सोनू यादव ,सक्षम दुवे,अनुज मिश्रा,विमल दुवे,साक्षी पाठक,प्रिया पाठक,निधिसिंह,अनुपम,कविता,शिवांगी,शुभांगी,नेहा आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कर्मठ युवा प्रवक्ता एवं स्काउट मास्टर भरत पाठक ने किया ।