Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / म्याऊं में निकाली गई, भव्य झाकियो के साथ रामबारात 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

म्याऊं में निकाली गई, भव्य झाकियो के साथ रामबारात 

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

म्याऊं में निकाली गई, भव्य झाकियो के साथ रामबारात 

 

बदायूँ कस्बा म्याऊं के उसहैत रोड पर कनऊंखेड़ा मोड के पास ग्राउंड में चल रही, श्रीरामलीला मेले से निकली राम बरात। रामलीला में श्री राम ने शिव धनुष को तोड़ा तो जय श्री राम के नारे से पूरा रामलीला परिसर गूंज उठा। जनक नंदिनी सीता ने प्रभु श्री राम को वरमाला पहनाई इस दृष्ट के साथ कलाकारों ने धन उस यज्ञ सीता स्वयंवर व सीता राम विवाह का भी शानदार मंचन किया। नीला के मंचन में दिखाया गया। कि एक बार राजा जनक के राज्य में काफी दिन से बारात नहीं हुई। चारों तरफ हाहाकार मच गया था। राजा जनक को पता चला कि प्रजा दुखी है। तो उन्होंने ब्राह्मणों से मंत्र की राजा ने ब्राह्मणों की आज्ञा मानकर सोने का हल चलाया। हाल घड़ी से टकराया तो एक सुंदर कन्या निकली काफी समय से जनक के घर में भगवान शिव का पुराना धनुष रखा था। किसी कारण से सीता ने उसे धनुष को एंट्री क्ष रख दिया इसकी जानकारी होने पर जन्नत में राज्य में सीता स्वयंवर का आयोजन किया। तय किया कि जो धन उस तोड़ेगा उसी से सीता का विवाह होगा। राज्य के बड़े-बड़े राजाओं को निमंत्रण दिया गया। लंका पति रावण भी स्वयंवर में पहुंचे सभी राजाओं ने धनुष तोड़ने की कोशिश की लेकिन धनुष किसी से फैला तक नहीं विश्वामित्र ने अपने शिष्य राम को शिव धनुष को तोड़ने का आदेश दिया। भगवान राम ने धनुष को तोड़ दिया तोड़ने के बाद आज सुबह से ही दिन में राम बारात निकालने की तैयारी शुरू हो गई लगभग 2:00 बजे के बाद पूरे कस्बे में राम बारात निकाली गई। कस्वे की गलियो में राय लक्ष्मण व गुरु के उपर पुष्प बर्षा ग्रामीणों द्वारा की गयीजिसमे काली झांकी राधा कृ ष्ण शेकर पार्वती वजरग वली अन्य झाकियों ने मन मोह लिया तथा पुण्य बर्षा की गयी बारात में जय श्री राम के जयकारो से पूरा कस्बा गूंज उठा।

मेला कमेटी के अध्यक्ष मनफूल राठौर, उपाध्यक्ष पंकज पाठक, प्रबंधक अखिलेश शर्मा, सदस्य ब्रजेश राठौर, एंव मेला कमेटी के शीलू यादव रती राम राजेन्द्र पाठक राजेश्वर पाठक उदय वीर सजीव वर्मा अवधेश मुन्नू सक्सेनासभी पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बाबा मुबीन शाह ए आज़म की याद में चौधरी गार्डन में कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS गरीबों व असहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं …

Leave a Reply