Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी ( बदायूं )में तीन दिवसीय 68वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी ( बदायूं )में तीन दिवसीय 68वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

 

बदायूँ स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी ( बदायूं )में तीन दिवसीय 68वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया।

आज तृतीय दिवस में प्रातः 7:00 बजे से बालक एवं बालिका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बदायूँ 10.10.2024  जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के समापन पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र परिवार) श्रीमती गुलाब देवी का आगमन हुआ। माननीय मंत्री जी के स्वागत में सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं, राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं, ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आज ओवरऑल चैंपियनशिप बालक वर्ग में मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली एवं बालिका वर्ग में केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं ने बाजी मारी। टीम चैंपियनशिप बालक सब जूनियर वर्ग में मुन्नालाल इंटर कॉलेज वजीरगंज, जूनियर वर्ग में मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली एवं सीनियर बर्ग में भी मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली रहा। टीम पचैंपियनशिप बालिका सब जूनियर वर्ग में राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं, जूनियर वर्ग में केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं एवं सीनियर वर्ग में राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं रहा। मंत्री महोदया जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उन्हें खेल के महत्व समझाए।

उन्होंने बताया कि खेल केवल व्यक्ति में शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक नैतिक एवं चरित्र एवं भावनात्मक गुणों का विकास करते हैं। बदायूं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के समापन समाचार इंटर कॉलेज डॉ० नरेंद्र पाल सिंह ने प्रतियोगिताओं का सूक्ष्म पढकर सुनाया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य ,शिक्षकों खेल अध्यापकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। डीआई ओ एस डा0 प्रवेश कुमार सभी खेल शिक्षकों ऑफिशल्स,शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार भेंट किए।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply