रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नवरात्र एवं दुर्गा पूजा हेतु एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक तहसील मीटिंग हाल में शुक्रवार की शाम में हुई जिसमें त्योहार से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई और निस्तारण के निर्देश दिए गए बैठक में सुदूर ग्रामीण अंचलों से आए हुए दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया ग्राम गुरगुट्टा ,ग्राम निमिया शाह मोहम्मदपुर, ग्राम परसा आगेया, नानपारा देहात एवं नानपारा शहर में नवरात्रि एवं मां दुर्गा पूजा हेतु साफ सफाई बिजली पानी एवं सड़क की व्यवस्था सही की जाए मीट की दुकान बंद रखी जाएं नवीं और दसवीं को महिला पुलिस की व्यवस्था कराई जाए जिस पर एसडीएम अश्वनी पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुमन कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग परंपरागत शांति व्यवस्था के साथ पर्व संपन्न कराएं जो भी समस्याएं आई हैं उनका समाधान किया जाएगा ।
इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार ,कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी, कानून विश्वनाथ मौर्य, आर के श्रीवास्तव ,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल, लललू, पंकज जयसवाल, दीपक श्रीवास्तव, राकेश पटेल ,दीपक पटवा ,ग्राम प्रधान सादिक हुसेन ,झाबर खान, ड़काऊ, मैंकू लाल वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आसीस पांडेय , पूर्व नगर पालिका चेयरमैन नसीबुननिशा आदि मौजूद रहे