Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / माहिरुल कुरआन अवॉर्ड से नवाजे गए हाफिज हबीबुल्लाह खां नदवी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

माहिरुल कुरआन अवॉर्ड से नवाजे गए हाफिज हबीबुल्लाह खां नदवी

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

28/9/2024

भेलसर अयोध्या – मवई कस्बा की सरजमीं से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले व दीनी घराने से ताल्लुक रखने वाले मदरसा अरबिया इस्लामिया मुम्बउल उलूम के सीनियर मुदर्रिस हाफिज़ फुरकान अहमद खां साहब के बेटे व मरहूम डा० हाजी अयाज़ खां उर्फ कल्लन खां साहब के पोते हाफिज हबीबुल्लाह खां नदवी ने आल इंडिया मुसाबिका हिफ्ज ए कुरआन ( मेमोराइजेशन प्रतियोगिता) जो हैदराबाद में अयोजित हुई, जिसमे 400 हिफ्ज़ ए कुरआन के बच्चों ने हिस्सा लिया, 400 में से इस प्रतियोगिता में 10 बच्चों का सलेक्शन हुआ, जिसमें इस प्रतियोगिता में तीन बच्चें अपनी जगह बना पाए,कस्बा मवई से हाफिज हबीबुल्लाह खां नदवी को प्रतियोगिता में माहिरूल कुरआन अवॉर्ड 2024 के फाइनल में तीसरी पोजिशन लाकर जनपद अयोध्या व इलाके का नाम रोशन किया। इस बड़ी कामयाबी पर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। उनके आबाई वतन कस्बा मवई में मुबारकबाद देने वालो का सिलसिला लगा है। हाफिज हबीबुल्लाह ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस कामयाबी के पीछे मां बाप की दुआओं का नतीजा है,जिनकी बदौलत इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई,इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, जीशान आलम,दानिश हुसैन,एहतिराम हुसैन,कदीर खां,मोहम्मद खालिद खां, अब्सार खां, कामरान खां,सरफराज अहमद,हाफिज अकरम,मौलाना वकार खां,मौलाना कामिल हुसैन नदवी,आदि ने मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया।

About cmdnews

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply