बहराइच : जनपद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गैंग का पकड़ा है जिसका खुलासा आज पुलिस लाइन सभागार में किया गया जिसमें 5 लाख की नगदी और चोरी के सामान के साथ 4 चोरों को पकड़ा चोरी के सामान के 3 खरीददारों को भी पुलिस ने पकड़ा है. बहराइच में थाना देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 4 अन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग को पकड़कर उनसे लाखो के चोरी के सामान और 5 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है साथ ही घटनाओं में प्रयोग लाई जाने वाली एक स्विफ्ट कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है.अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी जनपद के शहरी क्षेत्र में दिन के समय संपन्न लोगों के बंद घरों को चिन्हित करने के बाद सुनियोजित तरीके से रात्रि के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिसके कारण नगर क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं घटित हुई उक्त घटनाओं के संबंध में कोतवाली देहात थाना दरगाह शरीफ में अभियोग पंजीकृत हैं जिसका खुलासा करते हुए चोरी में हुए माल की बरामद की वह चोरी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी आज की गई है इनके द्वारा नगर क्षेत्र में कई चोरियों को अंजाम दिया गया था साथ ही इन पर कई आपराधिक मुकदमे भी थानो में पहले से दर्ज हैं उन्होंने बताया कि 4 चोरों समेत 3 खरीददारों को भी गिरफ्तार किया गया है जो इनसे चोरी का सामान खरीदते थे फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट प्रदीप श्रीवास्तव
बहराइच