Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / एस.एन. एस. बी इण्टर कॉलेज डुहवा मिश्र में बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एस.एन. एस. बी इण्टर कॉलेज डुहवा मिश्र में बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा CMD news

एस.एन. एस. बी इण्टर कॉलेज डुहवा मिश्र में बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

 

बस्ती जनपद के हरैया ब्लाक के डुहवा मिश्रा गांव मे विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर डुहवा स्थित श्री निवास श्री भगवान इण्टर कॉलेज में कविता पाठन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय संरक्षक श्री शीतला प्रसाद मिश्र ने बच्चों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं व कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कालजयी कविताओं का एवं छात्राओं द्वारा महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान एवं अमृता प्रीतम जी की कविताओं का बेहद सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया।

सभी प्रतिभागी बच्चों ने बेहद कुशलता के साथ करुण, श्रृंगार, वीर, रौद्र एवं भक्ति रस की कविताओं को सुनाकर खूब तालियां बटोरीं।

बच्चों ने वीर रस की कविताओं का जिस तरह से पाठ किया वह सभी श्रोताओं को बेहद उत्साह हर्ष एवं उन्माद से ओतप्रोत कर दिया। करुण रस की कविता को सुनते हुए निर्णायक मंडली के सदस्यों व तमाम श्रोताओं के आंखों में अश्रु छलक आए।

कक्षा 6 से सर्वाधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया , छात्र आर्यन, निखिल, प्रतीक, नितीश, देवेश, अंकलेश्वर, यश वर्मा एवं छात्रा सृष्टि मिश्रा,सपना यादव, आशी, प्रिंसी वर्मा, श्रद्धा, पायल, आस्था, लक्ष्मी, वर्तिका, अपूर्वा,शिवांगी, डाली, शुभी, काव्या, रिया आदि ने कविता प्रस्तुत की।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्री एन एन पाण्डेय, गिरजेश पाण्डेय, गजेन्द्र, मयंक,सुयश, डी के पाण्डेय, शिक्षिका एवं कार्यक्रम संचालिका कात्यायनी उपाध्याय, किरण शर्मा एवं तृप्ति मिश्रा, आरती सिंह आदि मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply