Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बीआरसी म्याऊं पर शिक्षक प्रशिक्षण संचालित ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बीआरसी म्याऊं पर शिक्षक प्रशिक्षण संचालित ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बीआरसी म्याऊं पर शिक्षक प्रशिक्षण संचालित ।

बदायूँ 5/09/2024 विकास क्षेत्र म्याऊं में वी आर सी केन्द्र पर संचालित निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम बैच के प्रथम दिवस का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी म्याऊँ श्री लक्ष्मी नारायण की उपस्थिति में किया गया। तथा सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्या अपर्ण के साथ द्वीप प्रज्वलित कर शुभाअरम्भ किया गया ।

विकास क्षेत्र के वी आर सी केन्द्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में भाषा को छात्रों को किस प्रकार से पढाना है शिक्षक संदर्शिका का उपयोग करना ,विभिन्न प्रिंट रिच सामग्री का कक्षा शिक्षण में प्रयोग करना एनसीईआरटी आधारित पाठ कक्षा एक में दो की पाठ्यपुस्तकों के माध्यम से शिक्षण कार्य,साप्ताहिक शिक्षण योजना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई । प्रशिक्षण के प्रथम दिन ही डाइट के प्रभारी प्राचार्य  राकेश कुमार, डायट प्रवक्ता अमित शर्मा, डायट प्रवक्ता दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया और निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक बिंदुओं पर चर्चा की। प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने विकास क्षेत्र के शिक्षकों से विद्यालय को निपुण बनाने का संकल्प भी कराया और साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एआरपी वीरपाल सिंह, एआरपी नरेश कुमार अग्रवाल, एआरपी भानुप्रताप तिवारी, एआरपी अमरचंद गौड एवं केआरपी कमलेश तथा तकनीकी सहायक के रूप में पुष्पेंद्र कुमार क्वालिटी को ऑर्डिनेटर एवं अहबाब खान उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में राजेश कुमार, मोहम्मद अराफात खान, अनुराग यादव आदि शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply