Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजन 12 को
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजन 12 को

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय

CMD न्यूज बस्ती

बस्ती । रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सुलक्ष्मी टावर पर सम्पन्न हुआ। बैठक में राष्ट्र संत ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज के पुण्यतिथि के निमित्त आयोजित कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि आगामी 12 सितम्बर गुरूवार को प्रेस क्लब सभागार में राष्ट्र संत अवैद्यनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी के साथ ही अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे।
बैठक में गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी रामेन्द्रनाथ, ने कहा कि ब्रह्मलीन महन्थ अवैद्यनाथ ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ ‘सामाजिक हिन्दू’ साधना को भी आगे बढाया और सामाजिक जनजागरण को अधिक महत्वपूर्ण मानकर हिन्दू धर्म के सोशल इंजीनियरिग पर बल दिया । वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिन्दू युवा वाहिनी जैसे युवा संगठन की प्रेरणा भी कहीं न कहीं इसी सोसल इंजीनियरिग की प्रेरणा रही थी । उन्होने हिन्दुत्व, गोवंश की रक्षा के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष किया। 12 सितम्बर 2014 को महन्थ अवैद्यनाथ ब्रम्हलीन हो गये। उनके सपनों, संकल्पोें को पूरा करने का दायित्व हम सबका है।
बैठक में मुख्य रूप से सौरभ तिवारी, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, राकेश सिंह, विंद गोपाल त्रिपाठी, विष्णु प्रताप सिंह, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, चंद्रमणि पाठक सानू,विपिन सिंह, भोला जायसवाल, अंकित सिंह, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू, मोहन्टी गुप्ता, किशन गुप्ता, जग नारायण सिंह, पिंटू सिंह, सुभाष सिंह, कप्तान सिंह, रामकिशन, रामविलास, ओम सिंह, राजेश कसौधन, धनुर्धारी चौबे गायक, अनुज शुक्ला,महेंद्र सिंह, मनोज कुमार शुक्ला,आकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Harisharan Sharma

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply