Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ब्लाक बलहा पर 30 अगस्त को आयोजित होगा रोज़गार मेला, जानिए डिटेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ब्लाक बलहा पर 30 अगस्त को आयोजित होगा रोज़गार मेला, जानिए डिटेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव


बहराइच 25 अगस्त। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकास खण्ड बलहा के सभागार में 30 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 03 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में यंग इण्डिया द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 12,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 तथा पशुपति नाथ वायो टेक्नालॉजी, प्रा.लि. द्वारा द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव के 40 पद हेतु रू. 9,500/-मासिक वेतन पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ब्लाक मुख्यालय बलहा पर उपस्थित होना होगा।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply