Breaking News
Home / अयोध्या / सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया शुभारंभ श्री कृष्ण कथा प्रेमियों की देखी गई भीड़
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया शुभारंभ श्री कृष्ण कथा प्रेमियों की देखी गई भीड़

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया शुभारंभ श्री कृष्ण कथा प्रेमियों की देखी गई भीड़

 

मवई अयोध्या – तहसील रुदौली के विकास खंड मवई का बहुचर्चित चौराहा बाबा बाजार के कृष्णपुरम मोहल्ले में कल दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार से सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम का वैदिक मंत्रोचार के साथ विद्वान पंडितो द्वारा शुभारंभ किया गया, इसी कड़ी में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला का उत्तर प्रदेश पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष /श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष नेम कुमार कौशल तथा कोषाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर सुगंधित फूलों की माला अर्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,मथुरा वृंदावन धाम से पधारे आदर्श राजेश्वरी रासलीला मंडल के निर्देशक /कथा व्यास योगेश जी महाराज के नेतृत्व/ दिशा निर्देशन में श्रीकृष्ण लीला मंचन के तारतम्यता की कड़ी में भगवान भोलेनाथ द्वारा माता पार्वती को श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वेद पुराणों के माध्यम से वर्णन तथा चित्रण किया गया, जो बहुत ही सराहनीय रहा श्रीकृष्ण लीला के मंचन में तेजवान, गुणवान, धैर्यवान, महा प्रतापी महाराज उग्रसेन द्वारा ऋषियों, मुनियों, ब्राह्मणों ,के माध्यम से १००वा महायज्ञ करने की लीला का मंचन के दौरान इन्हीं के जेष्ठ पुत्र महाबली युवराज कंस द्वारा यज्ञ का विध्वंस कर ब्राह्मण ,ऋषियो पर अत्याचार करने के साथ-साथ महाराज उग्रसेन को धृष्टता के साथ बलपूर्वक बंदी गृह में डाल दिये जाने का मंचन ने दर्शकों के चंचल चंचल चित को भाव विभोर कर दिया, इसके आगे की कथा से पहले आदर्श रासलीला मंडल के आनंद जी महाराज द्वारा ज्योति आरती के साथ कथक नृत्य बहुत ही सराहनीय रहा,दर्शकों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई, आरती की कई थालियां को एक साथ हथेली, बांह, मुख पांव, पर रख कर बहुत मनमोहक भोलेनाथ शिव शंकर के नृत्य का मंचन किया गया, इसके बाद महाप्रतापी राजा अग्रसेन महाराज के जेष्ठ पुत्र युवराज कंस द्वारा ऋषियों ,मुनियों, ब्राह्मण, परमपिता परमेश्वर के नाम का स्मरण करने वाले श्री कृष्णा प्रेमियों पर क्रूरता पूर्वक ,बलपूर्वक अत्याचार की लीला का मंचन बड़े मनमोहन ढंग से कुशल कलाकारों द्वारा किया गया।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply