गोण्डा: साधन सहकारी समिति का हाल बदहाल
cmdnews
16/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
286 Views
पंड़री बल्लभ साधन सहकारी समिति का है मामला
ग्राम पंचायत महन्त पंड़री में स्थित है पंड़री बल्लभ साधन सहकारी समिति
किसानों को सस्ते दर पर खाद व बीज मुहैया कराने हेतु यहां निर्मित है समिति
साधन सहकारी समिति से किसानों को नहीं हो रहा लाभ
साधन सहकारी समिति पर नहीं मिल रहा खाद व बीज
गोण्डा, किसानों को खेती से जुड़े तौर तरीके सिखाने व बाजारों से सस्ते दर पर खाद मुहैया कराने के लिए सरकारी साधन समितियों की नींव रखी गई थी। पर आज इन गोदामों की खस्ता हालात किसी से छुपी नहीं है।इन समितियों को मिलने वाले नाम मात्र की सरकारी सुविधाओं के कारण किसानों को इन केंद्रों से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।जिससे यह सहकारी समितियां हमेशा बंद पड़ी रहती हैं। देख-रेख के अभाव में किसानों को सस्ते दाम पर खाद व बीज उपलब्ध कराने वाली ये समितियां खुद बीमार पड़ी है। जिससे किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका जीते जागते उदाहरण के रुप में विकास खण्ड पंड़री कृपाल के ग्राम पंचायत महन्त पंड़री के मजरा पंड़री बल्लभ में स्थित साधन सहकारी समिति को देखा जा सकता है।यह सहकारी समिति हमेशा बन्द पड़ी रहती है। समिति भवन की रंगाई पोताई नहीं होने से दिवारों के प्लास्टर गायब होने के कागार पर है।कुछ दीवार धरासायी होने के कागार पर है कुछ हो चुकी है।यहां निर्मित गोदाम स्थानीय ग्रामीणों के पालतू जानवरों के बाधने के काम आ रहा है।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीनों से कोटेदार के ग्रामीणों को राशन वितरण के करने के काम आ रहा है।
सुनील तिवारी के साथ भीम सेन की रिपोर्ट गोंडा